अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झंडीचौड़ में दवाइयां का टोटा.. सीएमओ ने कहा नही जिले में दवाईयों की कमी
कोटद्वार। प्रदेश में सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए भले ही तमाम प्रयास कर रही हो लेकिन कुछ अस्पतालों में बैठे डॉक्टर साहब सरकार के तमाम प्रयासों को ठेंगा दिखा रहे है…
जी हां हम बात कर रहे है दुगड्डा ब्लॉक के अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झंडीचौड़ की जहां पर अस्पताल में दवाईयों की भारी कमी देखनो को मिल रही है…
76 वर्षीय वृद्ध महिला सतेश्वरी देवी ने बताया कि जब मैं अस्पताल में गई तो मुझे डॉक्टर ने मेरी बीमारी की दवाइयां लिखी लेकिन जब मैं दवाइयां लेने दूसरी कमरे में गई तो वहां पर मुझे बताया गया की दवाइयां नहीं है और आपको ग्लूकोज और अन्य दवाइयां बाहर से लानी पड़ेगी…
आज भी अस्पताल में आयरन ग्लूकोस जैसी अन्य दवाइयां उपलब्ध नहीं है ऐसे में आयरन जैसी आवश्यक दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध न होने के कारण गर्भवती महिलाओं को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं लेकिन संबंधित ब्लॉक प्रभारी से साथ-साथ अस्पताल के प्रभारी को भी इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता…
वही सीएमओ पौडी ने बताया की जिले में किसी भी प्रकार की दवाइयां की कमी नहीं है दवाइयां का स्टॉक जिले में पर्याप्त है..