पहाड़ी से पत्थर गिरने से दुगड्डा चौकी में तैनात एससीपी घायल, हायर सेंटर रेफर

कोटद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार दुगड्डा के मध्य ऐता पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से दुगड्डा चौकी में तैनात एक एससीपी गंभीर घायल। घायल एससीपी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा भेजा गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर कोटद्वार भेजा गया। लेकिन डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक दोपहर के समय अचानक तेज तूफान और बारिश आयी। उसी दौरान दुगड्डा चौकी में तैनात एससीपी रघुनाथ सिंह ऐता पैट्रोल पम्प के समीप से गुजर रहे थे, तभी पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। जिससे उनका बांया हाथ व बांयां पांव फैक्चर हो गया है तथा सिर पर पहना हेलमेंट व मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई है ।

घायल एससीपी को पुलिस कर्मियों के द्वारा पीएचसी दुगड्डा से प्राथमिक उपचार कर 108 के माध्यम से कोटद्वार अस्पताल भिजवाया गया है। जहां से उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया।

कोतवाली प्रभारी विजय सिंह का कहना है कि एससीपी रघुनाथ सिंह एनएच 534 कोटद्वार दुगड्डा के मध्य आमसौड में वाहनों की चैकिंग कर रहे थे, तभी तेज तूफान व बारिश आने की आशंका के चलते चैकिंग से वापस दुगड्डा चौकी जा रहे थे तभी रास्ते पर पहाड़ी से बोल्डर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *