कोटद्वार। कोटद्वार के नगर निगम क्षेत्र के किशनपुरी इलाके में पैदल चल रहे दो युवकों को स्कूटी सवार युवक ने टक्कर मार दी। जिसमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, अन्य युवक व स्कूटी चालक भी गम्भीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगो द्वारा तीनो को राजकीय बेस हॉस्पिटल पहुचाया गया, जहाँ पर प्राथमिक उपचार के दौरान दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया,साथ ही मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कोतवाली निरिक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि सिगड्डी निवासी दो युवक राहुल पुत्र कुंदन सिंह मेहरा (26) व मनोज पुत्र शेर सिंह मेहरा (30) पैदल घूम रहे थे। इन दोनों को योगेश पुत्र समरजीत सिंह (27) स्कूटी सवार द्वारा टक्कर मारी गयी है जिसमे मनोज मेहरा की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है। मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है,पुलिस ने बताया कि मृतक व घायल युवक के परिजनों कि तहरीर मिलने के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।