कोटद्वार। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय उदयरामपुर विकासखंड दुगड्डा में झंडारोहण का कार्यक्रम किया गया था, देर शाम को राष्ट्रध्वज को उतारकर सम्मान के साथ स्कूल के अंदर रखा जाता है, लेकिन स्कूल के स्टाफ के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को निकाल कर स्कूल के बरामदे में छोड दिया, राष्ट्रध्वज स्कूल के बरामदे में पड़ा हुआ दिखाई दिया यह सब तस्वीरों में देखा जा सकता है, लेकिन स्कूल में तैनात अध्यापक अध्यापिका व प्रधानाचार्य को यह नही लगा कि राष्ट्रध्वज को सम्मान के साथ अंदर रख दिया जाए, अब इसे ना समझी समझे या लापरवाही कुछ कहा नहीं जा सकता.

वही पूरे मामले पर उप खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला से जब फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा मामला संज्ञान में नहीं अगर इस तरह कोई मामला है तो उसे अवश्य दिखवाया जायेगा, तहसीलदार विकास अवस्थी ने कहा कि इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं है खंड शिक्षा अधिकारी को बता दिया है जांच करवाई जा रही है जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *