कोटद्वार। कोटद्वार में सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में बरसों पुराने खड़े चंदन के पेड़ों पर तस्करों ने आरिया चला दी। चंदन तस्कर सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में खड़े तीन चंदन के पेड़ों को उड़ा ले गए। इस संबंध में कोतवाली में सिंचाई विभाग के जिलेदार शिशुपाल सिंह रावत की ओर से तहरीर दी गई।

जिला बिजनौर की सीमा पर स्थित कोटद्वार भाबर क्षेत्र में चंदन तस्करों के लिए पिछले कई वर्षों से तस्करी का अड्डा बना हुआ है, क्षेत्र में स्वयं उपजे चंदन के वृक्षों के छोटे-छोटे पेड़ इन तस्करों के निशाने पर हैं, पूर्व में मवाकोट जगदेव बाबा मंदिर से भी तस्कर चंदन के पेड़ काटकर ले गए थे, लेकिन तब भी मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। लेकिन जिमेदार विभाग सुध लेने को तैयार नही।

बता दें कि को कोटद्वार भाबर क्षेत्र की बात करें तो मवाकोट, ध्रुवपुर, शिवपुर के साथ ही लोवर कालावड डिग्री कॉलेज रोड सहित आसपास के जंगलों में चंदन के पेड़ों की भरमार है।

लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ दीपक कुमार ने कहां की चंदन के पेड़ काटने के संबंध में जानकारी मिली है वन विभाग की एसओजी टीम को जांच के आदेश जारी कर दिए गये है उम्मीद है कि जल्दी एसओजी टीम तस्करों को गिरफ्तार कर लेगी।

anurag

By anurag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *