जमीन सम्बन्धी उपजे विवाद पर ऋतु खण्डूड़ी का बयान:-निष्पक्ष होगी जांच
कोटद्वार। विगत दिनों में जमीन संबंधी एक मामला अखबारों और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा। तब पीड़ित परिवार ने सत्ताधारी पार्टी पर भी आरोप लगाए गए थे। वहीं नगर निगम में धरने पर बैठे भाजपा पार्षदों को आश्वासन दे कर धरना समाप्त करने पहुंची विधानसभा अध्यक्ष से मीडिया ने कोटद्वार के निम्बूचौड में उपजे जमीनी विवाद पर सवाल पूछा तो विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जमीन संबंधी मामला दोनों पक्ष का निजी हो सकता है, इसमें सत्ताधारी पार्टी व स्थानीय विधायक का कोई लेना देना नहीं है। अगर इस तरह का कोई मामला कोटद्वार कोतवाली में दर्ज हुआ है तो निष्पक्ष जांच होगी।
आप को बता दे कि अप्रैल माह में निम्बूचौड निवासी एक परिवार ने कोटद्वार कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि एक भाजपा नेता जो कि प्रॉपटी डीलर का कार्य भी करता है के द्वारा उनके खेत में जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया। जिस कारण खेत में कटे गेहूं खराब होने की कगार पर है। तहरीर में यह भी बताया गया था कि भाजपा नेता के द्वारा सरकार होने की धमकी भी दी गई। जब यह मामला स्थानीय विधायक व विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण तक पहुँचा तो उन्होंने कहा कि जमीन का मामला किसी का निजी हो सकता है इसमें सरकार का कोई लेना देना नही है, साथ ही पुलिस को सख्त निर्देशत किया कि अगर इस तरह का मामला कोतवाली में पहुंचा है तो उस पर निष्पक्ष जांच की जाए और जांच में जो भी पक्ष दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।