राजस्व उप निरीक्षक एवं निरीक्षको को नहीं मिला दो माह का वेतन, की आपात बैठक
रिपोर्ट-सिद्धांत उनियाल
पौडी। पर्वतीय राजस्व उपनिरीक्षक एव निरीक्षक राजस्व सेवक संघ की ओर से पौड़ी के जिला पंचायत सभागार मे मंगलवार को आपात बैठक का आयोजन किया गया।
वही संगठन के अध्यक्ष विनोद रावत की ओर से बताया गया है कि जनपद पौड़ी के सतपुली, चौबट्टाखाल और कोटद्वार तहसील में जनवरी और फरवरी दो माह का वेतन संगठन के सदस्यों को नही मिला है। जिससे उनके समक्ष आर्थिक संकट गहराने लगा।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि जल्द ही सभी लोगो को वेतन नहीं मिलता है,तो इसके लिये अगर उन्हें आंदोलन पर जाना पड़ा तो वह इसके लिये भी तैयार है। साथ ही बैठक में संगठन से जुड़े कर्मचारियों के हको को लेकर भी चर्चा की गई।