एडीएम के न पहुँचने पर प्रस्तावित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर लोक सुनवाई स्थगित
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार द्वारा प्रस्तावित नगरिय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं निस्तारण सुविधा हेतु पर्यावरण स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई शुक्रवार को तय की गई थी.जिसमें परियोजना स्थल कंचनपुर हल्दुखाता बनाया गया था…. लोक सुनवाई अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में क्षेत्रीय पोलूशन कंट्रोल बोर्ड देहरादून के अधिकारियों के समक्ष होनी थी. लेकिन किन्हीं कारणों से अपर जिलाधिकारी पौडी परियोजना स्थल कंचनपुर हल्दुखाता नहीं पहुंच सके. इस कारण लोक सुनवाई को स्थगित कर दिया गया है अगली सुनवाई के लिए तिथि तय की जाएगी और उसका प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा.
क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून से पहुंचे असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर सुंदर सिंह चौहान ने कहा कि इस लोक सुनवाई ने अपर जिलाधिकारी के अध्यक्षता में होनी थी किन्हीं कारणों से इस लोक सुनवाई में नहीं पहुंच सके जिस कारण लोग सुनवाई को स्थगित कर दिया गया है अपर जिलाधिकारी से वार्ता कर अगली तिथि तय की जाएगी और उसका प्रचार प्रचार भी किया जाएगा.