घटिया गुणवत्ता की भेंट चढ़ी इंटरलॉक टाइल्स से बनी सड़क
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर 35 के मगनपुर क्षेत्र में लाखो रुपए की लागत से बनी एक इंटरलॉक टाईल की सड़क घटिया गुणवत्ता की भेंट चढ़ गई…..वार्ड नंबर 35 के मगनपुर में शाकम्बरी देवी मंदिर के समीप से तेली स्रोत नाले की ओर जाने वाली इंटरलॉक टाईल की सड़क जो कि विगत 4 महीने पहले बनाई गई थी ने घटिया गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी…. तस्वीर में देखा जा सकता है कि सड़क पर लगी इंटरलॉक टाइल्स उखड़ गयी तो कहीं इंटरलॉक टाइल्स को रोकने वाली आरसीसी की पटरी टूट गई….. इंटरलॉक टाइल्स की सड़क को किस विभाग ने बनाया है स्पष्ट नहीं हो सका…. सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कहीं भी निर्माण दाई संस्था का नाम और लागत नहीं लिखा हुआ है…. लेकिन 4 महीने पहले बनी इंटरलॉक टाइल्स की सड़क ने घटिया गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी… अब देखने वाली बात यह होगी कि खबर के बाद संबंधित विभाग संज्ञान लेता है या नही…..