रिखणीखाल क्षेत्र में स्कूली बच्चो की सुरक्षा में लगी पुलिस
कोटद्वार। विगत दिनों से रिखणीखाल क्षेत्र के अलग-अलग गाँवो में गुलदार की दहशत बनी हुई है जिसे देखते हुए रिखणीखाल क्षेत्र में गुलदार प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों में पुलिस लगातार गस्त कर रही है.जिससे कि स्कूली बच्चो को सुरक्षित स्कूल और स्कूल से घर पहुंचाया जा सके.
आप को बता दे कि रिखणीखाल क्षेत्र के कोटा गांव में रक्षाबन्धन पर नानी के घर आये 5 वर्षीय बच्चे को गुलदार ने निवाला बना दिया था तब से क्षेत्र में लगातार गुलदार की दहशत बनी हुई है. क्षेत्र के कई गांवों में गुलदार सक्रिय होने की स्थिति में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस के द्वारा चिन्हित किए गए स्कूलों में गस्त की जा रही है।
वहीं थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल ने बताया की पुलिस के द्वारा ऐसे विद्यालयों में बच्चों के स्कूल खुलने और छुट्टी होते समय पर्याप्त पुलिस बल के साथ गस्त की जा रही है, साथ ही उन्हें घर पहुंचने तक सुरक्षा मुहैया करवाई जा रही है.