लैंसडौन वन प्रभाग में वन महोत्सव सप्ताह के दौरान किया पौधारोपण
कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग में शनिवार से पौधारोपण के साथ वन महोत्सव का आगाज हुआ है वन विभाग की ओर से कई स्थानों पर पौधारोपण व संगोष्ठी आयोजित की गई। डीएफओ नवीन पंत की अगुवाई में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत पौधारोपण के साथ गोष्ठियों के जरिए पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों के महत्व से लोगों को अवगत कराया जा रहा है। वन महोत्सव सप्ताह के पहले और दूसरे दिन विभाग के द्वारा जंगली प्रजाति के साथ फल दार सैकड़ो पोधे रोपित किए गए। साथ ही पौधरोपण को आंदोलन के रूप में लेते हुए अधिक से अधिक संख्या में पौधे रोपित करने का संकल्प लिया।
वही रेंजर अजय ध्यानी ने बताया कि लैंसडौन वन प्रभाग में डीएफओ नवीन पंत की अगुवाई में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा हैं, सप्ताह के पहले और दूसरे दिन वन प्रभाग में तीन सौ से अधिक पौधों का रोपण किया गया है आगे भी वृद्ध स्तर पर प्रभाग में पौधारोपण किया जा जाएगा, साथ ही लोगों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरुक भी किया जा रहा है। इस मौके पर स्थानीय ग्राम वासी पवन कोटनाला, अजय, कुलदीप कुमार, संजय, राहुल, सुनील, मनमोहन आदि मौजूद रहे।