कोटद्वार। बलभद्रपुर औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार शाम को अचानक एक फैक्ट्री में ब्लास्ट होने पर अफरा-तफरी मच गई थी। धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री से काफी दूर तक लोग सहम गए थे, फैक्ट्री के अंदर से आग की भीषण लपटें उठ रही थी, धमाके का कारण भट्टी का पंचर होना बताया जा रहा है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र बलभद्रपुर में चारू स्टील के नाम एक फैक्ट्री है, जिसमें सोमवार शाम को भट्टी पंचर होने से बड़ा धमाका हुआ, धमाका इतना जोरदार था कि आसपास लोग दहल गए।
धमाका की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी, वहीं फैक्ट्री के आसपास चारों ओर धुएं का गुब्बार ही दिखाई दे रहा था। फैक्ट्री के पास ही कुछ बच्चे खेल रहे थे, जिन्होंने फैक्ट्री में लगी आग का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया, मामले की सूचना मिलते ही कोटद्वार पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
फैक्ट्री प्रबंधक से मिली जानकारी के मुताबिक अक्सर भट्टी अधिक हिट होने पर पंचर हो जाती है, फैक्ट्री में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए पास में ही दूसरी भट्टी भी मौजूद रहती है, जिससे कार्य किया जाता है, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।