कोटद्वार। कलालघाटी चौकी के किशनपुर बाजार की गली में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना पाते ही कलालघाटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि सीकरी भोजपुर, बिजनौर निवासी सुरेंद्र (40) पुत्र हरकुल दिन में नशे की हालत में किशनपुर बाजार में एक दुकान के आगे सो रहा था।
करीब चार बजे स्थानीय दुकानदारों ने देखा युवक के मुंह से झाग आ रहा है। उन्होंने उसे उठाने का प्रयास किया पर वह नहीं उठा, दुकान दारो ने इसकी सूचना कलालघाटी पुलिस को दी। पुलिस को मौके पर पहुंचने पर पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है।
कलालघाटी चौकी प्रभारी विकसित पंवार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बेस हॉस्पिटल भेज दिया गया है।