सड़क दुर्घटना में दो गायों की मौत
कोटद्वार। जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र से एगेट लेकर कोटद्वरा की ओर जा रहे एक ट्रक ने बीईएल रोड पर तल्ला मोटाढांक के समीप अनियंत्रित होकर दो गायों को कुचला डाला। इस घटना में दोनों गायों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते मौके पर भारी भीड़ जमा।