रखरखाव के अभाव से लाखो रुपये की ट्रैफिक सिग्नल लाइट फांक रही धूल
कोटद्वार। कोटद्वार के वीरबाला तीलू रौतेली चौक पर लाखो रुपये की लागत से लगी ट्रैफिक सिग्नल लाइट सिस्टम की बेरुखी से धूल फांक रही है. लेकिन जिम्मेदार मूक दर्शक बने हुए है. जबकि इस चौक पर बिना ट्रैफिक सिग्नल लाइन के आए दिन ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर कार्यवाही अमल में लायी जा रही है.
आप को बतादे की कोटद्वार नगर के सबसे ब्यस्तम चौक वीरबाला तीलू रौतेली चौक पर पूर्व में लाखों रुपये खर्च कर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगवाई गयी थी. लेकिन आज ट्रैफिक सिग्नल लाइट धूल फांक रही है. जानकरी के मुताबिक हर चौक पर लेफ्ट टर्न खुला रहता है लेकिन कोटद्वार में यातायात के नियमो का पालन करवाने वाले जिम्मेदार अधिकारी चौराहे पर लेफ्ट टर्न नही खुला सके रहे है, चौराहे के लेफ्ट टर्न पर हर दम वाहन खड़े रहते है.
वही पूरे मामले पर यातायात निरीक्षक ने बताया कि वीरबाला तीलू रौतेली चौक पर लगी ट्रैफिक सिग्नल लाइट खराब हुई है उसे सही करवाने के लिए प्रयास किये जा रहे है जल्द ट्रैफिक सिग्नल लाइट सही करवा कर चालू करवा दी जायेगी.