कोटद्वार। कोटद्वार कोतवाली के कलालघाटी चौकी क्षेत्र में एक युवक को स्थानीय लोगो ने चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया, स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस ने दुकान स्वामी की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम को सिडकुल जशोधरपुर में कोटद्वार स्टील फैक्ट्री के समीप एक जरनल स्टोर के खोखे में मौका पाते ही एक युवक ने खोके के पीछे की तरफ से चद्दर को काटना शुरू कर दिया, समय रहते ही आसपास के लोगों की नजर उस पर पड़ गई और उसे पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
दुकान स्वामी प्रसन्न मोहन डबराल निवासी हल्दुखाता वार्ड नंबर 33 के द्वारा चौकी में तहरीर भी दर्ज कराई गई।
पुलिस पुछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम अरसद निवासी सम्बल उत्तर प्रदेश बताया, पुलिस के द्वारा पकडे गये युवक के खिलाफ धारा 380/581 के तहत मुकदमा दर्ज कर किया गया साथ ही अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।