सतपुली। उप जिलाधिकारी चौबट्टाखाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल का निरीक्षण किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण किया साथ ही स्वास्थय केंद्र में तैनात फार्मेसिस्ट से दवाई के स्टॉक के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में 125 लोगों को वैक्सीन लग चुकी थी देर शाम तक ढाई सौ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
उप जिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि स्वास्थय केंद्र में कर्मचारियों की उपस्थिति का विवरण, दवाइयों के स्टॉक की जानकारी व स्टॉक रजिस्टर की जांच की गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी से ओपीडी की जानकारी ली गयी जो खाफी कम थी , चिकित्साधिकारी को स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया।