गधेरे में डूबने से रोहित की मौत छोड़ गई कई सवाल…..

कोटद्वार। बीते रोज अजमेर पल्ला-2 निवासी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत अपने पीछे कई अनसुलझे सवाल छोड गई….राजस्व उप निरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम करवाया. अब राजस्व पुलिस मृतक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है.

राजस्व पुलिस के मुताबिक रोहित सिंह पुत्र यशपाल सिंह निवासी नाली छोटी पट्टी अजमेर पल्ला-2 काफी समय से पौखाल में रहता था बुधवार को वह किसी अन्य की स्कूटी मांग कर कांडाखाल की ओर आ रहा था. कुछ देर बाद सूचना मिलती है कि एक युवक कांडाखाल के समीप गहड़ गधेरे में अचेत स्थित में पड़ा हुवा है. मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने गधेरे से युवक को बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी. राजस्व पुलिस ने शव की शिनाख्त रोहित सिंह निवासी नाली छोटी के रूप में की.

राजस्व पुलिस के अनुसार रोहित की मौत प्रथम दृष्टा डूबने से हुई है मौत के कारणों का स्पष्ट पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब रोहित स्कूटी से पौखाल से  कांडाख़ाल की ओर आ रहा था रोहित के साथ स्कूटी में एक अन्य भी सवार था. कुछ समय बाद खबर मिलती है कि रोहित की डूबने से मौत हो गई.

अब सवाल यह उठता है कि क्या रोहित गधेरे में नहाने अकेला गया था?…..  जबकि स्कूटी रोड पर खड़ी थी मोबाइल चप्पल कपड़े सब एक सामने रखे हुए थे और रोहित की लाश स्कूटी से 100 से 150 मीटर दूर गहड गधेरे में मिलती है ऐसे में अब रोहित की मौत के बाद कई सवालों का जवाब राजस्व पुलिस को सोचने पर मजबूर कर रहा है.

वही राजस्व पुलिस मृतक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हर पहलू पर जांच करने की बात कह रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *