50 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
कोटद्वार। आबकारी अधिकारी ने 50 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की गयी।
जानकारी के मुताबिक जिला आबकारी अधिकारी पौड़ी गढ़वाल के निर्देशों पर अवैध मदिरा की रोकथाम के दौरान आबकारी विभाग कोटद्वार लगातार जगह-जगह छापेमारी कर अवैध शराब विक्रेताओं की धरपकड़ में लगा। इसी क्रम में आबकारी अधिकारी ने मुखबिर की सूचना पर स्नेह कालागढ़ रोड पर नदी के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास ट्रक की रबर ट्यूब के अंदर 50 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई।
आबकारी अधिकारी आनन्द सिंह चौहान ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त जसपाल सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी कुवा खैरा थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को एक ट्रक की रबर ट्यूब के अंदर लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ मौके से गिरफ्तार किया। जिसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्य सुचारू रूप से जारी रहेगा।