कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष की सुरक्षा में लापरवाही
झेलना पड़ा मैक्स दुर्घटना में घायल तीमारदारों का विरोध

कोटद्वार। बीते रोज देर शाम को लैंसडौन क्षेत्र  में हुई मैक्स दुर्घटना में घायलों का हालचाल पूछने पहुंची विधानसभा अध्यक्ष को बेस अस्पताल कोटद्वार में घायलों के परिजनों का विरोध झेलना पड़ा. लेकिन इस दौरान सुरक्षा में तैनात स्थानीय कोतवाली के एक वरिष्ठ उप निरीक्षक जो की विधानसभा अध्यक्ष की सुरक्षा में बेस हॉस्पिटल में मौजूद थे वहां जब घायलों के परिजन विधानसभा अध्यक्ष के साथ जिरह कर रहे थे तब सुरक्षा के बजाय मुह तांक रहे थे….तब विधानसभा अध्यक्ष के  सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी ने भीड़ के आगे खड़ा होकर लोगों के विरोध का सामना किया… लेकिन स्थानीय कोतवाली के पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी से बचते रहे…. इससे पूर्व भी कोतवाली क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष की सुरक्षा में भारी लापरवाही बरती गई थी…

वहीं पूरे मामले पर जब विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लैंसडौन क्षेत्र में मैक्स दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि कई घायल हुए हैं एक घायल की स्थिति गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया जिसका इलाज एम्स में जारी है…. एम्स के डॉक्टर को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि वह घायल का उपचार सही प्रकार से करें. वही इस घटना में घायलों के परिजनों का गुस्सा होना जायज था घटना बहुत दुःखद थी घायलों के परिजन दुगड्डा अस्पताल की बात कर रहे थे… जो की यंमकेस्वर विधानसभा में है. मेरा सबसे पहले प्रयास  था कि बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में घायलों को पर्याप्त उपचार मिल सके. बेस हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर स्टाफ नर्स व लैब टेक्नीशियन सीटी स्कैन, एक्स-रे ऑपरेटर अस्पताल में मौजूद थे सभी घायलों को पर्याप्त उपचार दिया गया.

वही देर शाम बेस हॉस्पिटल घायलों का हालचाल पूछने पहुंची विधानसभा अध्यक्ष के साथ हुई घटना पर सीओ कोटद्वार ने बताया कि मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण लोगों में आक्रोश था जिस कारण यह घटना घटी है वहां पर प्रशासन ने मैनेज कर दिया था लोग भी शांत हो गए थे… सभी चेक पोस्टों पर ड्रिंक और ड्राइव के चालान के आदेश जारी कर दिए गए हैं की दिन में भी शादी के वाहनों की जांच की जाए कि  वाहन चालक शराब के नशे में तो नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *