बीरोंखाल ब्लॉक में दो बुजर्ग महिलाओं पर गुलदार का हमला, हमले के बाद गुलदार की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप
कोटद्वार। पौडी वन प्रभाग के धुमाकोट रेंज में गुलदान ने दो बुजुर्ग महिलाओं पर हमला कर घायल कर दिया।
घायल महिलाओं को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल भेजा गया। जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
वही गुलदार के हमले की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
इस घटना के बाद गुलदार लोगों के घरों में घुसते हुए इधर-उधर भटकते हुए दम तोड़ दिया। भले ही वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि गुलदार को पत्थर मारो वही लोगो के हाथों में डंडे भी दिखाई दे रहे है। लेकिन गुलदार कैसे मरा यह स्पष्ट नहीं हो पाया।
वहीं वन विभाग की टीम गुलदार की मौत की कारणों का पता लगाने के लिए मृत गुलदार का पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी में जुट गया।
वही धुमाकोट रेंज के रेंजर महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि गुलदार की उम्र काफी है और वह वृद्ध हो चुका है। उसने ग्वीन गांव की 2 बुजुर्ग महिलाओं पर हमला किया। महिलाओं पर हमला करने के बाद गुलदार इधर उधर भटक कर स्वयं ही मौत की नींद सो गया। गुलदार की मृत्यु का स्पष्ट कारण पता करने के लिए मृत गुलदार का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि गुलदार की मौत किन कारणों से हुई।