कोटद्वार। जिलाधिकारी ने आज कोटद्वार पहुंचकर बेस अस्पताल स्थित कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया, साथ ही उन्होंने बढ़ रहे कोविड-19 के केसों की संख्या को देखते हुए 100 बेड का हॉस्पिटल बनाने के भी निर्देश दिये,  उन्होंने कहा दो दिन के भीतर अस्पताल में व्यवस्था की जाये।  जिलाधिकरी ने कौड़िया चेकपोस्ट स्थित आरटीपीसीआर टेस्ट सेंटर का भी निरीक्षण किया, वहां पर उन्होंने पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी पौड़ी ने कोटद्वार अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया,  साथ ही हॉस्पिटल के प्रमुख डॉक्टर बीसी काला से हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली, उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए पहले से ही व्यवस्था पूरी की जाये।

जिलाधिकारी ने बताया कि बेस अस्पताल कोटद्वार में अगले दो दिन में सौ बेड की व्यवस्था की जाएगी, इसके लिए अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर को निर्देशित कर दिया गया है, साथ ही वहां पर जो 6 आईसीयू बेड वर्तमान में उपलब्ध हैं, उससे अलग से 10 आईसीयू बेड का निर्माण कार्य प्रगति पर है, अगले दो दिन में उसे शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही प्रमुख अधीक्षक से कहा गया कि वह संबंधित कंपनी से बात करें और एक सप्ताह के भीतर ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को चालू करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *