कोटद्वार। पांच साल बीत जाने के बाद भी करोड़ों की लागत से बन रहे दो इंटरमीडिएट कॉलेज के भवन का कार्य पूरा नहीं हुआ, कालेज के भवनों का निर्माण ना होने के कारण छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कोरोना काल के बाद अब स्कूल खुलने जा रहे हैं अब अध्यापक अध्यापिकाओ का कहना है अगर स्कूल खुलती है तो छात्र-छात्राओं को कहां बैठायेगे?

कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार विधानसभा के भाबर क्षेत्र में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलालघाटी में लगभग एक करोड़ नौ लाख की लागत से स्कूल के आठ कमरे स्वीकृत हुए थे जिसका निर्माण कार्य वर्ष 2016 में शुरू हो गया था, तो वहीं राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी में लगभग ढाई करोड रुपए की लागत से स्कूल में 23 कमरों का भवन निर्माण कार्य वर्ष 2016 में शुरू हो गया था लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी स्कूल का भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ, स्कूल के भवनों की हालत यह है कि अब बनते बनते ही टूटने की कगार पर पहुंच गए हैं. बता दें कि वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव में कोटद्वार विधानसभा में विधायक के रुप में डॉ हरक सिंह रावत जनता का भारी बहुमत मिला था, अब विधायक जी के कार्यकाल को भी 4 साल बीत गए हैं और 5 साल में सरकार भी चुनाव के दौर से गुजरेगी, अगर कोटद्वार विधानसभा में विकास कार्यों की बात करें तो इन्हीं स्कूलों से अंदाजा लगाया जा सकता है।

स्कूल की प्रधानाचार्य पुष्पा धस्माना ने बताया कि वर्ष 2016 के नवंबर माह में मेरी कन्या इंटर कॉलेज कलालघाटी में नियुक्ति हुई थी, लेकिन मेरे आने से पहले बिल्डिंग निर्माण का कार्य शुरू हुआ था तब इस बिल्डिंग पर छत्र पड़ी हुई थी लेकिन तब से लेकर अब तक 5 साल बीत गए हैं, इस बिल्डिंग का कार्य पूरा नहीं हुआ, हर साल मार्च माह में थोड़ा सा काम इस बिल्डिंग पर हो जाता है आज ही स्कूल की बिल्डिंग पर खिड़की दरवाजे और पेंट  नहीं हुवा है अभी तो करोना कॉल चल रहा है स्कूलों की छुट्टी थी सिर्फ 10 वीं और 12वीं के छात्राएं स्कूल में पढ़ाई के लिए आ रहे थे, लेकिन अब स्कूल खुलने जा रहे हैं तो हम बच्चों को कहां बैठेंगे, यह चिंता हमें सताने लगी है.

वहीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मैंने अपने शासनकाल में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलालघाटी, राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी, इंटर कॉलेज झंडिचौड़ में करोड़ो रुपए की लागत से भवन निर्माण कार्य शुरू किया था लेकिन सरकार बदल गई और आज तक वर्तमान विधायक ने स्कूल के भवनों में खिड़की दरवाजे और पेंट नहीं करवा सके, यह  इनके कार्य काल की उपलब्धियां हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *