कोटद्वार। कोटद्वार कोतवाली के कलालघाटी चौकी क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय कच्ची शराब तस्कर को पुलिस ने मोटर साईकिल सहित 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वाहन को सीज कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लवदीप पुत्र कुलदीप निवासी जिला बिजनौर कलालघाटी चौकी क्षेत्र में लंबे समय से कच्ची शराब की तस्करी में सक्रीय था। कई बार पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह हाथ नहीं आया। रविवार को मुखबिर की सूचना पर उत्तराखंड उत्तर प्रदेश की सीमा झंडीचौड़ पूर्वी में बैठक कलालघाटी चौकी के सिपाहियों ने कच्ची शराब तस्कर को रंगे हाथ 30 लीटर कच्ची शराब दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है।
कार्यवाही टीम में चौकी प्रभारी प्रद्युम्न नेगी,कॉस्टेबल विमल, पवनिष, राकेश चौहान, नवीन मौजूद रहे।