पौखाल क्षेत्र में खनन माफिया ने धमकाया पटवारी, राजस्व विभाग से लेकर परिवहन विभाग पर उठ रहे सवाल
कोटद्वार। यमकेस्वर विधानसभा में खनन माफिया के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं खनन माफिया अब कर्मचारियों को शासन/प्रशासन की हनक दिखाने लगे हैं। मामला कोटद्वार तहसील के पौखाल क्षेत्र का हैं। जहाँ पर अवैध खनन पर राजस्व विभाग की कार्यवाही के बाद खनन माफिया अब एक पटवारी को धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है। खनन माफिया व्हाट्सएप और फोन कॉल कर पटवारी को देख लेने की धमकी दे रहा है। पट्टी पटवारी के द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी/उपजिलाधिकारी को लिखित रूप से कर दी गई है।
आपको बता दे की नायाब तहसीलदार कोटद्वार के द्वारा दिसंबर माह में पौखाल क्षेत्र में मालन नदी में हो रहे अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक डंपर संख्या UK13CA0367 को अवैध खनन परिवहन करते हुए कब्जे में लिया था, जिसकी रिपोर्ट आवश्यक कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी पौड़ी को सौंप दी गई थी। नायब तहसीलदार की कार्यवाही से ना खुश खनन कारोबारी नायाब तहसीलदार और पट्टी पटवारी को प्रशासन की हनक दिखाते हुए पट्टी पटवारी को धमकाने की कोशिश करने लगा।
सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक जिस वाहन को नायाब तहसीलदार के द्वारा कब्जे में लिया गया था उसका वर्ष 2023 जनवरी से लेकर अब तक का रोड टैक्स भी जमा नही है. तो वही सूत्रों के मुताबिक उक्त खनन माफिया का भाई भी राजस्व विभाग में अच्छी पकड़ रखता है जिस कारण वह शासन और प्रशासन की धमकी पट्टी पटवारी से लेकर नायब तहसीलदार को दे रहा है। अब आप सोच सकते हैं कि जब खनन माफिया की पहुंच शासन और प्रशासन तक हो तो आखिर उनके खिलाफ कौन कानूनी कार्रवाई कर सकता है।
नायब तहसीलदार के द्वारा अवैध खनन पर कार्यवाही किये जाने के बाद अब परिवहन विभाग पर भी सवाल उठने लगे हैं क्योंकि जिस वाहन को नायब तहसीलदार के द्वारा अवैध खनन परिवहन में कार्यवाही की गई है उसे वाहन का एक साल से रोड टैक्स जमा नहीं किया गया… साथ ही अन्य कागजों में भी काफी कमी देखने को मिल रही है ऐसे में परिवहन विभाग पर भी सवाल उठने लाजिमी है।