हल्दुखाता-कण्वाश्रम मोटर मार्ग डामर के साथ पैच वर्क कार्य
18 मार्च 2024 से हुवा था डामरीकरण का कार्य
14 दिन में कई बार उखड़ गया डामर
दिन में बनी सड़क पर रात को पैच वर्क का कार्य
कोटद्वार। कोटद्वार के भाबर क्षेत्र में हल्दुखाता कण्वाश्रम मोटर मार्ग का डामरीकरण बीते कुछ दिन पूर्व हुवा था….लेकिन डामर बिछने के बाद से ही डामर उखड़ने लगा… जिसका मुख्य कारण हॉट मिक्स प्लांट से टेम्परेजर मेंटेन न होना बताया जा रहा है…..
लोकनिर्माण विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि हॉट मिक्स प्लांट से आने वाला डामर सामग्री का टेम्परेजर 90 से 92 तक पहुँच रहा है… वही जानकारी के मुताबिक प्लांट से आने वाले डामर सामग्री का टेंपरेचर कार्यस्थल तक 130 डिग्री के लगभग होना चाहिए था प्लांट में बिटुमिन का टेंपरेचर 150 से 160 डिग्री होना चाहिए जबकि मिक्स डामर सामग्री का प्लांट में 140 से 150 डिग्री टेंपरेचर होना चाहिए था.. वही सड़क पर डामर मटीरियल डालने के बाद रोलर से प्रेस होने का काम पूरा होने तक मटेरियल का टेंपरेचर 85-90 डिग्री से कम नहीं होना चाहिए।
टेम्परेजर पर्याप्त न होने के हल्दूखाता-कण्वाश्रम मोटर मार्ग पर पड़े डामर उखड़ने लगा…. ठेकेदार के द्वारा रात के अंधेरे में कुछ घंटे पूर्व हुए डामर में पैच वर्क का कार्य किया जा रहा है…