कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज सुखरौ बीट के कक्ष संख्या एक में हाथी ने घास लेने गई महिलाओं पर हमला कर दिया, इस घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई, घायल महिला का उपचार राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में जारी है।
अस्पताल प्रशासन ने घटना के बारे में कोतवाली पुलिस को सूचना दी आगे की कार्यवाही पुलिस के द्वारा जारी है, बेस अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह शिवपुर निवासी कुंती देवी पत्नी चन्द्रप्रकाश 65वर्षिय , 55 वर्षिय दमयंती देवी पत्नी वाचस्पति भट्ट साथी महिलाओं के साथ कोटद्वार रेंज के सुखरौ बीट के कक्ष संख्या एक के जंगल में घास लेने गई थी इसी दौरान दोपहर के समय एक हाथी जिसके साथ छोटा बच्चा था उसने हमला कर दिया, जिसमें दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई, साथी महिला ने घर आकर घटना के बारे में घायलों के परिजनों को और आसपास के लोगों को बताया, जिस पर परिजनों सहित स्थानीय लोगों के द्वारा घटनास्थल पहुंचकर महिलाओं को चारपाई के सहारे डिग्री कॉलेज रोड पर लेकर आए, जहां से कुंती देवी को कार से और दमयंती देवी को 108 की सहायता से राजकीय बेस चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने कुंती देवी को मृत घोषित कर दिया जबकि दमयंती देवी का उपचार बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में जारी।
वही लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के रेंजर ने प्रदीप उनियाल ने बताया कि हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई है बताया कि मृतक महिला के परिजनों को व घायल महिला को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा, लगातार स्थानीय लोगों को जंगल के अंदर न जाने की अपील की जा रही है, वर्तमान समय में हाथियों के झुंड के साथ छोटे छोटे बच्चे है जब लोग जंगल में जाते हैं तो हाथी समझता है कि लोग उनके बच्चों को नुकसान पहुंचा सकते इसलिए हाथी उन पर हमला कर देते हैं।