जिलाधिकारी के निर्देशों पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी व झंडीचौड में 24 घण्टे स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध
कोटद्वार। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी व अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झंडीचौड में जिलाधिकारी के निर्देशो पर 13 जुलाई से 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो गयी है। स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी में अभी तक दो नॉर्मल प्रसव जबकि झंडीचौड स्वास्थ्य केंद्र में एक नॉर्मल प्रसव हुवा है।
आपको बता दे कि 13 जुलाई को मालन नदी पर बने पुल के टूट जाने के बाद भाबर क्षेत्र की जनता का कोटद्वार शहर से संपर्क टूट जाने के बाद जिलाधिकारी के निर्देशों पर भाबर क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी व अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झंडीचौड मैं 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू कर दिया गया है। दोनों ही स्वास्थ्य केंद्रों में नियमानुसार प्रतिदिन ओपीडी होती है उसके उपरांत आकस्मिक सेवा उपलब्ध रहती है। जिलाधिकारी आशीष चौहान के निर्देशों पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी में एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई है। कहा कि जब तक भाबर क्षेत्र का संपर्क पूर्ण रूप से कोटद्वार से नहीं हो जाता तब तक इन दोनों स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
13 जुलाई के बाद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी में अभी तक फार्मेसिस्ट राकेश मोहन मिश्रा, डॉ ताहिरा फातिमा, डॉ सौरभ सहित स्टाफ नर्स स्वाति के द्वारा दो नॉर्मल प्रसव जबकि अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झंडीचौड में डॉ रश्मि बिष्ट स्टाफ नर्स प्रीति द्वारा एक नॉर्मल प्रसव करवाया गया।