25 वर्ष पूरे होने पर उत्तराखण्ड हर क्षेत्र मे बनेगा नंबर वन, आंगनवाड़ी बहनो को दीपावली से पहले दिया जाएगा तोफा 

कोटद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के जन्मदिवस के मौके पर आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में शिरकत करने कोटद्वार पहुंचे। कोटद्वार पहुचने पर भाजपा युवा मोर्चा ने बाइक रैली निकाल कर सीएम का स्वागत किया। कार्यक्रम में सीएम ने शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया, इस दौरान कोटद्वार क्षेत्र की जनता को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कई उम्मीदें थी लेकिन उनको इस कार्यक्रम में मिली तो सिर्फ निराशा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने भाषण शुरू होने से पहले सिद्धबली बाबा का जयकारे लगाये, वही सीएम ने सैनिक सम्मान समारोह में हरक सिंह रावत की खूब तारीफ की, कहा वह हर समय देहरादून में  राजकीय कार्यो के बाद कोटद्वार के विकास की बात करते रहते है, कहा कि केंद्रीय विद्यायल की औपचारिकता लगभग-लगभग  पूरी हो गयी है। जल्द ही कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खोल दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने हरक सिंह रावत को जन्मदिन की शुभकानाएं दी। वही कहा कि आंगनवाड़ी बहनो को दीपावली से पहले तोफा दिया जा रहा है। कोटद्वार का विकास हरक सिंह रावत बहुत ईमानदारी से कर रहे, कोटद्वार के विकास के लिए हरक सिंह रावत के साथ पूरी सरकार खड़ी है। पंडाल में बैठे लोगों ने जब सीएम से जिले की मांग की तो सीएम ने चुपी साध ली। कहा की हमारी सरकार घोषणा नही करती, घोषणा उतनी ही करती है, जो पूरी होती है। 2025 में  जब उत्तराखण्ड 25 वर्ष पूरे होने पर उत्तराखण्ड हर क्षेत्र मे बनेगा नंबर वन, कहा की कोटद्वार भाबर क्षेत्र में दो नए नलकूप व पुरानी  पेय जल लाइनों को बदला जायेगा, क्षेत्र में मकानों के ऊपर से गुजर रही हाईटेशन बिजली की लाइनों को हटाया जाएगा, पुरानी सिंचाई गुलो की मरमत, कालागढ़ में सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *