NHM में तेल का खेल..12 लीटर की बाइक की टंकी में भर दिया 28 लीटर पैट्रोल

कोटद्वार। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन भले ही प्रदेश में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जनता को स्वास्थ्य सुविधा दे या ना दे…. लेकिन अपने चहेतों की दुपहिया वाहनों में तेल भरकर उनको लाभ देने में कहीं भी पीछे नहीं दिखाई दे रहा है।

पूरा मामला पौडी जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन NHM दुगड्डा का है जहां पर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों के द्वारा अपने चहेतों की बाइक जिसकी पैट्रोल की टंकी कंपनी के द्वारा 12 लीटर की बनाई गई है…. उसमें एक समय में एक पेट्रोल पंप से 28 लीटर पैट्रोल भर दिया गया है। वही मामला अभी यही नहीं थमा अगले 3 दिन के बाद फिर उसी बाइक में 29 लीटर पैट्रोल भर दिया जाता है… फिर अगले 3 दिन बाद फिर से 28 लीटर पेट्रोल भर दिया जाता है। अब बात समझ नहीं आ रही है कि आखिर में पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने भी 12 लीटर की टीवीएस अपाचे बाइक की टंकी में 28 लीटर पैट्रोल किस प्रकार से भर दिया….. अब पूरे मामले में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी व पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है।

आपको बता दें कि का राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन एक ग्रामीण भारत भर के ग्रामीण स्वास्थ्य सुधार के लिए स्वास्थ्य कार्यक्रम है यह योजना 12 अप्रैल 2005 को शुरू की गई थी शुरू में इस मिशन को केवल 7 साल के लिए ही रखा गया था… उसके बाद इस योजना को आगे बढ़ा दिया गया… यह कार्यक्रम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं के ढांचा का सुधार, ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र को मजबूत बनाना, देसी परंपरागत आरोग्य प्रणालियों को बढ़ावा देना उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का मुख्य अंग बनाना जैसे कई अन्य कार्य इस योजना के तहत धरातल पर होने थे।

अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर कब तक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के  अधिकारी इस पूरे प्रकरण का उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं… यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *