कोटद्वार। बद्रीनाथ मार्ग पर तहसील के समीप एक लकड़ी से भरा ओवरलोड ट्रक पेड़ से फंस गया, ट्रक के पेड़ पर फसने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई, ट्रक चालक मौका देखते ही फरार हो गया, मौके पर पहुँची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कौड़िया चैक पोस्ट पर खड़ा कर दिया, जहाँ पर ट्रक की नाप तोल कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
कोटद्वार में बद्रीनाथ मार्ग पर आए दिन ओवरलोड वाहन सरपट दौड़ते रहते हैं लेकिन कोटद्वार की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने वाली पुलिस व चैक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को ओवरलोड वाहन नहीं दिखाई देते, पुलिस की लापरवाही के कारण यह ओवरलोड वाहन मौत बनकर सड़कों पर सरपट दौड़ते रहते हैं, तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लकड़ी से भरा ट्रक किस कदर भीड़भाड़ वाले जगह से गुजर रहा था तभी अचानक एक पेड़ पर फंस गया, ट्रक की बॉडी से लकड़ी की डाट बाहर निकली हुई थी ट्रक चालक के द्वारा ट्रक के पीछे किसी भी प्रकार का सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है,ऐसी स्थिति में कभी भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है लेकिन जिम्मेदार कर्मचारी चैक पोस्ट पर बैठकर चैन की नींद ले रहे है।