कोटद्वार। कोटद्वार तहसील क्षेत्र के भाबर क्षेत्र के अंतर्गत शिवराजपुर में सरकारी गुल पर अतिक्रमण करने के मामले में सिंचाई खंड दुगड्डा के द्वारा 4 लोगों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी किए,
जिलेदार शिशुपाल सिंह रावत ने बताया कि शिवराजपुर के नागरिकों ने दो फरवरी को सिंचाई खंड कार्यालय में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी की कुछ लोगों ने सिंचाई गूल पर कब्जा कर अतिक्रमण किया है, जिससे कि काश्तकारों को सिंचाई का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है साथ ही गुल की साफ सफाई करने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सिंचाई विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया तो हकीकत में अतिक्रमण पाया गया, सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर 17 फरवरी तक अतिक्रमण हटाकर सिंचाई विभाग के कार्यालय को अवगत कराने की कहा।
वही सिचाई खंड दुगड्डा के अधिशासी अभियंता सुबोध मैठानी ने कहा कि को नोटिस जारी कर दिए गए हैं निर्धारित समय पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.