कोटद्वार। कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिक लडकी से रेप का मामला प्रकाश में आया। जानकारी के मुताबिक नाबालिक लड़की पड़ोस में जन्म दिन की पार्टी में गयी थी, वहां से एक युवक के द्वारा नाबालिक को बहला फुसलाकर जंगल मे ले गया, घटना देर रात की बताई जा रही है,
घटना की जानकारी तब पता चली जब नाबालिक की खोजबीन शुरू हुई, खोजबीन के दौरान युवक नाबालिक को लेकर वापस लौट रहा था, नाबालिक ने परिजनों को अपने साथ हुई घटना से अवगत कराया।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पडोस मे रहने वाले युवक दीपक (21) पुत्र रामलाल मूल निवासी बढ़ापुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, विगत चार माह से कोटद्वार में ही रहता है,युवक बकरी बाड़ा में काम करता है पार्ट टाइम चिकन की दुकान में भी काम करता था।
वहीं कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कुछ देर पहले ही यह मामला संज्ञान में आया लड़की नाबालिक और नेपाली मूल की है, आरोपी युवक बढ़ापुर का रहने वाला था वह पड़ोस में ही काम करता था नाबालिक के परिजनों का आरोप है कि युवक बर्थडे पार्टी से नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गया व उसके साथ छेड़छाड़ कर रेप किया। जब लड़की से यह जानकारी ली गई तो उसने पूरी घटना को बताया । परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।