खनन माफियाओं ने ली एक और जान, 25 फिट गहरे पानी से रेस्क्यू किया एसडीआरएफ ने
कोटद्वार। रविवार देर शाम को मालन नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रात 11:00 बजे तक रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सुबह एक बार फिर से एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर रेस्क्यू कर युवक के शव को 25 फीट गहरे गड्ढे से बरामद किया।
रविवार देर शाम को जिला बिजनौर निवासी 22 वर्षीय देव अपने साथी के साथ मजदूरी कर नहाने नदी में गया था, लेकिन देव को यह मालूम नही था कि खनन करियों के द्वारा नदी में गड्ढा काफी गहरा बनाया हुवा हैं, जैसे युवक नदी नाहने की लिए गया वह वही डूब गया, साथी युवक के द्वारा स्थानीय लोगों की इसकी सूचना दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने देर रात तक अंधेरे में रेस्क्यू किया लेकिन अंधेरा ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू में सफलता नहीं मिली।
बता दें कि 21 जुलाई 2021 को भी सुखरौ नदी में खनन करियो के द्वारा किए गए गड्ढों में एक 15 वर्षीय बच्चे की मौत हुई थी,12 जुलाई 2020 को खोह नदी में डूबने दो बच्चो की मौत हो गयी थी, 7 जून 2021 को खोह नदी में बने गड्डो में एक 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो चुकी है।
मालन नदी मैं भी घटना स्थल से 500 मीटर की दायरे में अवैध आरबीएम के स्टाक संचालन किए जा रहे हैं इन आरबीएम स्टॉक स्वामियों के द्वारा ही नदियों में जेसीबी मशीन और मजदूरों से यह गड्ढे बनाए गए।
वही एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक सौकार सिंह ने बताया कि रविवार देर सांय 7 बजे के लगभग मालन नदी में एक युवक की डूबने की सूचना प्राप्त हुई, मौके पर टीम के साथ पहुंचे और रात्रि 11:00 बजे तक रेस्क्यू किया गया लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में सफलता नहीं रहा। सोमवार सुबह 6:30 बजे हमारी टीम दोबारा से मालन नदी घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कर युवक को 25 फीट गहरे पानी से निकाला। मृतक युवक के शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।