मालन नदी के रिजर्व फॉरेस्ट में बने हुए हाईवे पर सरपट दौड़ रहे खनन से भरे वाहन
कोटद्वार। कोटद्वार रेंज की मालन बीट के रिजर्व फॉरेस्ट में बिना अनुमति का हाईवे बन गया। इस हाईवे पर खनन से भरे हुए डंपर दिनभर सरपट दौड़ते नजर आ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज की प्रस्तावित भूमि से निकलने वाले खनन के भरे डंपर रिजर्व फॉरेस्ट में बने हुए हाईवे से गुजरते हैं, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों को खनन से भरे हुए डंपर नहीं दिखाई देते हैं।

बोलता पहाड़ न्यूज़ पोर्टल की खबर के बाद डीएफओ लैंसडाउन, रेंजर कोटद्वार और लैंसडौन डिवीजन की एसओजी टीम भी इस हाइवे को देखने गुरुवार को मालन नदी के रिजर्व फॉरेस्ट में पहुंची। मौके पर पहुँची टीम ने भी अपने वाहनों को इस हाइवे पर दौड़ा कर देखा तो उनकी गाड़ियां भी सरपट हाईवे पर दौड़ रही थी। लेकिन वन विभाग की टीम ने हाईवे को बंद करने की जहमत नही की।