खान अधिकारी/ भूवैज्ञानिक ने किया अवैध खनन का निरीक्षण, नहीं की कार्यवाही…..सावलों के घेरे मे खान अधिकारी
कोटद्वार। कोटद्वार तहसील क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है,अवैध खनन की शिकायत पर वर्षो बाद देहरादून से पहुंचे खान अधिकारी/ भूवैज्ञानिक दिनेश कुमार ने कोटद्वार तहसील क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन का जायजा लिया। इस दौरान खान अधिकारी को भारी मात्रा में अवैध खनन के दर्जनों भंडारण मिले। खान अधिकारी ने तहसीलदार और पट्टी पटवारी से अवैध खनन के भंडारण की नाप तोल तो करवाई लेकिन उन पर कार्यवाही करने की जहमत नहीं समझी।
बता दें कि कोटद्वार तहसील क्षेत्र में अवैध खनन का खेल जोर शोर से चल रहा है, कभी कदा कोई अधिकारी अवैध खनन पर कार्यवाही कर अपनी पीठ थपथपा लेता है, लेकिन खनन करियो पर ठोस कार्यवाही नहीं करता। जिस कारण दिन-प्रतिदिन अवैध खनन करियो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
देर शाम को देहरादून से कोटद्वार पहुंचे खानअधिकारी दिनेश कुमार ने तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बहने वाली नदियों में अवैध खनन का जायजा लिया। इस मौके पर खान अधिकारी को भारी मात्रा में अवैध खनन के भंडारण भी मिले, तो वही मेडिकल कॉलेज की प्रस्तावित 192 बीघा भूमि में भी अवैध खनन हुवा मिला, लेकिन खान अधिकारी ने अवैध खनन भंडारण स्वामियों पर कार्यवाही नहीं की।
खान अधिकारी दिनेश कुमार से पूछा कि अवैध खनन के भंडारण स्वामियों पर क्या कार्यवाही होगी तो खान अधिकारी ने गोलमोल जवाब देकर टाल दिया, सुनिए खान अधिकारी ने क्या कहा….