कोटद्वार में अवैध रूप से लाई जा रही खनिज सामग्री, विभाग मौन
कोटद्वार। उत्तराखण्ड में अन्य राज्यो से रेत, बजरी, डस्ट, कोरसैन, बोल्डर को इण्टर स्टेड ट्रैन्जिट् पास (ISTP) बनाने के बाद खरीदा जा सकता है। लेकिन बिना (ISTP) पास के उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से उत्तराखण्ड के कोटद्वार में अवैध खनिज सामाग्री लाई जा रही है और खनिज सामग्री को ऊंचे दामों पर कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में बेचा जा रहा है। यह सब स्थानीय प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है।
आपको यह भी बता दें कि कोटद्वार के कौड़िया में कोतवाली पुलिस चेक पोस्ट, परिवहन विभाग चेक पोस्ट, वन विभाग चेक पोस्ट और राज्य कर के सचल दल मौजूद रहता है उसके बाद भी काशीपुर के नाम से फर्जी रवने और इन्वाइज बनाकर उत्तराखंड के कोटद्वार में अवैध उप खनिज से भरे वाहनों को प्रवेश दिया जाता है। ऐसा नहीं कि वहां मौजूद अधिकारियों को यह मालूम नहीं है इन वाहनों के पास खनिज सामग्री के अवैध कागजात है और (ISTP) पास भी नही है। लेकिन भाईचारा निभाते हुए यह अधिकारी भी खनिज सामग्री से भरे हुए वाहनों को बड़ी सरलता से उत्तराखण्ड के कोटद्वार में प्रवेश करने देते हैं। तो वही कौड़िया चेकपोस्ट पर वन विभाग के द्वारा भी टीएफ वसूली के नाम पर बड़ा खेल खेला जा रहा है।