जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देश दिये कि बेस चिकित्सालय कोटद्वार की सेवाओं व उपचार से संतुष्ट कम से कम 20 लाभार्थियों का फीडबैक वीडियो क्लिप के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें

पौड़ी। राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में चालू वित्तीय वर्ष की प्रगति व आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु प्रस्तावित कार्यों एवं उनपर होने वाले व्यय व चिकित्सालय में पारदर्शिता के साथ सुविधाओं को दूरूस्थ करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जिन प्रस्तावों को शामिल किया गया है उनमें सुधार की संभावनाएं व्याप्त है। उन्होंने सीएमएस बेस चिकित्सालय कोटद्वार व कोषाधिकारी कोटद्वार को निर्देश दिये कि चालू वित्तीय वर्ष में शामिल प्रस्तावों में सुधार करते हुए आगामी वित्तीय वर्ष के लिए ऐक्शन प्लान तैयार करना सुनिश्चित करें। चिकित्सालय की दैनिक ओपीडी को देखते हुए जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देश दिये कि बेस चिकित्सालय कोटद्वार की सेवाओं व उपचार से संतुष्ट कम से कम 20 लाभार्थियों का फीडबैक वीडियो क्लिप के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सीएमएस को यह भी निर्देश दिये कि चिकित्सालय रेवन्यू में पारदर्शिता के साथ-साथ साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। कोविड की संभावित आहट को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य महकमे को सजग रहने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर बैठक में सीएमएस डॉ0 आदित्य तिवारी, एसीएमओ डॉ0 रमेश कुंवर, विधानसभा अध्यक्ष का प्रतिनिधि जसपाल सिंह रावत, कोषाधिकारी पौड़ी आलोक शाह, कोषाधिकारी कोटद्वार निकिता बिष्ट, प्रशासनिक अधिकारी सुनील बर्तवाल सहित अन्य उपस्थित थे।

anurag

By anurag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *