कोटद्वरा। शाहीद मनदीप का सैन्य सम्मान के साथ गांव के पैतृक घाट पर हुवा अंतिम संस्कार। श्रीनगर से शनिवार देर शाम शहीद के पार्थिव शरीर को दिल्ली पहुंचाया गया था, दिल्ली से पार्थिव शरीर को सेना के विशेष वाहन से कोटद्वार होते हुए रविवार सुबह उनके गांव पहुंचाया गया, जहां पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शहीद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उसके उपरांत गांव के पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ शहीद मनदीप का अंतिम संस्कार किया गया, देखते ही देखते शहीद मनदीप पंचतत्व में विलीन हो गए।

शनिवार को दिनभर भारी तादाद में लोग शहीद मनदीप के घर पहुंचे और बेसुध हालत में पड़े माता-पिता को ढांढस बंधाया। प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार, तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला, पर्यटन मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी राज सिंह नेगी सहित गांव के लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए।