कोटद्वार। कोतवाली के कलालघाटी चौकी क्षेत्र के ग्राम लछमपुर में एक विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आज सुबह अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कोतवाली पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि सुबह 5 के लगभग सुमन की तबियत अचानक खराब हुई, जिसे उपचार के लिए बेस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सुबह विवाहिता सुमन पत्नी विरेन्द्र उम्र 28 निवासी लछमपुर कलालघाटी के विषाक्त पदार्थ का सेवन किए जाने की सूचना बेस अस्पताल कोटद्वार से प्राप्त हुई है, जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर विवाहिता के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।