कोटद्वार। कोटद्वार के आसपास पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से भीषण गर्मी हो रही थी, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार सुबह से ही बारिश शुरू हुई। भारी बारिश के चलते हैं मालन नदी, तेलिस्रोत, सुखरौ व खोह नदी उफान पर रही। नदियों में पानी बढ़ने से जहाँ किसानों के चेहरे खिले तो वही भीषण गर्मी से भी लोगों ने राहत की सांस ली।
बता दें कि मानसून सीजन शुरू होने के बाद कोटद्वार में इतनी बारिश नहीं हुई कि जो मालन नदी व अन्य नदियों में पानी भरा हो, बारिश ना होने के कारण कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ती रही।
गर्मी से आमजन भी परेशान रहा लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्व में भी कई बार बारिश होने की संभावना बताई गई, लेकिन बारिश नहीं हुई।
रविवार सुबह 3:00 बजे से बादल बरसने लगे, बारिश मैदानी क्षेत्र नहीं बल्कि पहाड़ी क्षेत्रों में भी जमकर हुई, जिस कारण मालन नदी भी सुबह से उफान पर रही।