भारी बारिश के चलते मालन पुल टूटा.. अधिकारियों पर गिर सकती है गाज, कई जांच के दायरे में…

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा नही बख्सा जाएगा कोई

कोटद्वार। देर रात से पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण पहाड़ों से उतरने वाली नदियां उफान पर हैं जिस कारण कोटद्वार क्षेत्र में बहने वाली मालन, सुखरौ, ख़ोह नदी सहित तमाम अन्य नदी नाले उफान पर हैं मालन नदी के उफान पर होने के कारण मालन नदी पर बना पुल पानी में समा गया…. इस दौरान नदी के उफान को देखने के लिए पुल पर बाइक के साथ खड़े 3 लोग पुल के साथ नीचे गिर गए जिसमें से एक लापता बताया जा रहा है जबकि दो अन्य घायलों का उपचार जारी है…. लापता व्यक्ति की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस नदी के चप्पे-चप्पे पर छान मार रही है लेकिन अभी तक लापता व्यक्ति का कहीं भी पता नहीं चला….

आपको बता दें कि 325 मीटर पुल लागत 1295.25 लाख वर्ष 2010 बन कर तैयार हुआ था जिसको वर्ष 2010 में यातायात के लिए जनता को समर्पित कर दिया गया था…

वर्ष 2018 से वर्ष 2021 तक पूर्व वर्ती भाजपा सरकार में इस नदी में बड़ी-बड़ी मशीनों से जमकर अवैध खनन किया गया जिस कारण पुल के पिलर की नींव खाली हो गई थी वर्ष 2022 में भी इस पुल के पिलर की नींव खोखली होनी की खबर लोक निर्माण विभाग को दी गई थी…. लेकिन लोक निर्माण विभाग ने तब इस पुल के निव की मरम्मत का कार्य नहीं किया लेकिन इस बरसात के मौसम में पुल की मरम्मत का कार्य जोर-शोर से चल रहा था… अगर समय रहते ही लोक निर्माण विभाग इस पुल की मरम्मत कर देता तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलता ….

वही अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल ने बताया कि पुल टूटने के दौरान पुल पर 3 लोग खड़े थे जिनमें से दो तो घायल अस्पताल में उपचार चल रहा है जबकि एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना बताई जा रही है लापता व्यक्ति की खोजबीन टेलीग्राफ और स्थानीय पुलिस को लगाया गया है

 

वही अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने कहा कि 4 दिन से लगातार पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण मालन नदी उफान पर है मालन नदी पर बने 325 मीटर स्पान पुल के नौ नंबर पिलर धसने से पुल का स्पान नीचे गिर गया है अत्यधिक बारिश के कारण पुल के पिलर की नीव खाली हो गई थी अधिशासी अभियंता ने बताया कि आज से पहले इस नदी में इतना पानी कभी नहीं आया…

 

जिलाधिकारी ने कहा कि देर रात से हो रही लगातार बारिश के कारण मालन नदी पर बने 325 मीटर स्कूल के 1 स्थान नदी में धराशाई हो गया क्षेत्र में यातायात के लिए अल्टरनेट व्यवस्था कर दी गई है साथी एक मजिस्ट्रेट बाबर क्षेत्र में नियुक्त कर दिया गया है जिसके आदेश मेरे द्वारा तत्काल प्रभाव से कर दिए गए हैं वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि मालन नदी पर वैली ब्रिज के लिए अधीक्षण अभियंता को मेरे द्वारा निर्देशित कर दिया गया है शीघ्र ही बेली ब्रिज की व्यवस्था यहां पर की जाएगी, वहीं लापता व्यक्ति को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं ढूंढने के बाद ही जो अग्रिम कार्यवाही होती है उसको की जाएगी….

मालन नदी पर बना पुल इस समय टूटा है और हम इस समय मुसीबत की घड़ी में है इसलिए इस समय आरोप-प्रत्यारोप लगाने का समय नहीं है… अभी हमें देखना होगा कि क्षेत्र की में वैकल्पिक व्यवस्था कैसे होगी साथी पुल टूटने की जवाबदेही पर कहा कि अभी तो कार्यवाही शुरू होगी कार्यवाही में देखा जाएगा कि किस की जवाबदेही सामने आती है…

आपको यह भी बता दें कि मालन नदी पर बने पुल के टूट जाने से औद्योगिक क्षेत्र जशोधरपुर, ग्रोथ सेंटर सिगड्डी में स्थित औद्योगिक क्षेत्रों में प्रोडक्शन पूर्ण रुप से बंद हो चुका है क्योंकि औद्योगिक क्षेत्रों में रॉ मैटेरियल इसी पुल के रास्ते के रास्ते प्राप्त होता था लेकिन अब पुल टूट जाने के बाद रॉ मटेरियल आना बंद हो गया जिस कारण औद्योगिक क्षेत्र में भी संकट गहराने लगा….

 

पूर्व मे मालन नदी में खनन करती जेसीबी मशीन

अवैध खनन की भेंट चढ़ा मालन पुल क्या होगी जांच… कौंन-कौंन आएगा जांच के दायरे में…

क्या वर्ष 2018 से वर्ष 2021 तक तैनात तत्कालीन डीएम/एसडीएम/खनन अधिकारी/ तहसीलदार की सम्पति की जांच होगी?

क्या वर्ष 2018 से लेकर वर्ष 2021 तक मालन नदी के आसपास खुले वैध/अवैध स्टॉक की जांच होगी?

क्या वर्ष 2018 से लेकर वर्ष 2021 तक कौड़िया चैक पोस्ट पर लगे सीसीटीवी की जांच होगी?

क्या अवैध खनन के दौरान कोतवाली में तैनात sho की सम्पति की जांच होगी?

क्या वर्ष 2018 से लेकर वर्ष 2021 तक मालन नदी में हुए अवैध खनन के दौरान कलालघाटी चौकी में तैनात चौकी प्रभारियों की जांच होगी?

क्या वर्ष 2018 से वर्ष 2021 तक लैंसडौन वन प्रभाग में तैनात डीएफओ व कोटद्वार रेंज में तैनात रेंजर सहित कर्मचारियों की जांच होगी?

क्या वर्ष 2018 से लेकर वर्ष 2021 तक जिन स्टॉक स्वामियों के खिलाफ जुर्माना काटा गया क्या कभी उन से पूछा गया/जांच की गई थी कि भारी मात्रा में आरबीएम कहां से एकत्रित किया था?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *