गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में शराब की तस्करी, विभाग मौन
अन्य राज्यो से लाई जा रही कम दामों में अंग्रेजी शराब
कोटद्वार। पौड़ी जिले के कोटद्वार में इन दिनों अन्य राज्यों से अवैध शराब की तस्करी जोर-शोर से की जा रही है। लेकिन संबंधित विभाग चैन की नींद सो रहा है। जिस कारण हर महीने सरकार को लाखो रुपए के राजस्व का नुकसान झेलना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड की तुलना में उत्तर प्रदेश सहीत दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में शराब के दामों में भारी गिरावट आई है। शराब तस्कर अन्य राज्यों से सस्ते दामों पर शराब लाकर उत्तराखंड के पौड़ी जिले में व अन्य जिलों में महंगे दामो सप्लाई कर अच्छी खासी रकम बटोर रहे है। जिस कारण उत्तराखंड सरकार को भी भारी मात्रा में राजस्व की हानि उठानी पड़ रही है। लेकिन राज्य सरकार के द्वारा बनयाई गई इकाइयां अपनी जिम्मेदारियों से बचते हुए चैन की नींद सो रहे हैं।
आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान ने बताया कि लगातार अन्य राज्यों से शराब तस्करी की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं शराब की तस्करी को रोकने के लिए कौड़िया चैक पोस्ट पर चैकिंग बढ़ा दी गई है।