कोतवाली क्षेत्र में चौकी से महज 50 मीटर दूरी पर होटलों/ढाबो में परोसी जा रही शराब….जिम्मेदार देख कर फेरते मुह
कोटद्वार। कलालघाटी चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान के आसपास के होटल ढाबो में शराब परोसी जाती है… चौकी प्रभारी ने तो खैर इस ओर देखना छोड़ दिया लेकिन आबकारी विभाग ने भी अपने काम से मुह मोड़ लिया….पूर्व में भी सीओ कोटद्वार ने इन दुकानों को शराब परोसने की एवेज में बंद करवाया था…. यही नही क्षेत्र के अंतर्गत दूरदराज क्षेत्रों में खुली हट, फ़ास्ट फ़ूड सेंटर और कैफे में भी शराब परोसी जाती है… लेकिन जिम्मेदार देखने के बाद भी मुह फेर कर निकल जाते है…
आपको बता दें सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकानों के आसपास के रेस्टोरेंट और ढाबे में शराब के शौकीन लोग बैठकर शराब का लुफ्त उठाते हैं और उसके बाद अपने वाहनों को तेज गति से सड़कों पर दौड़ते हैं जिस कारण रोजाना सड़कों पर दर्जनों दुर्घटनाएं होती है अब तक कई लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवा चुके हैं तो सैकड़ों लोग अभी तक घायल हो चुके हैं। लेकिन जिम्मेदार चैन की नींद सो रहे हैं।
अब देखने वाली बात यह होगी कि आबकारी और पुलिस इन शराब परोशने वाले होटल ढाबो पर कार्यवाही करते है या नही यह आने वाला समय बताएगा….