लालढांग रेंज में लकड़ी तस्करी के मामले में लैंसडौन एसडीओ सुधीर कुमार करेंगे जांच.. वन कर्मियों में मचा हड़कंप, डीएफओ ने दिए जांच के आदेश…
कोटद्वार। सोशल मीडिया से लेकर अखबारों की सुर्खियां बना लालढांग रेंज में लकड़ी तस्करी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है… जिस पर लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ दिनकर तिवारी ने सोशल मीडिया और अखबारों की सुर्खियों का संज्ञान लेते हुए जांच लैंसडौन Sdo सुधीर कुमार को सौंपी. Sdo सुधीर कुमार को 15 दिन के अंदर जांच प्रभागीय वन अधिकारी को सौंपने के निर्देश जारी किए गए।
आपको बता दें कि विगत कुछ दिन पूर्व लालढांग रेंज की ओर से कोटद्वार की तरफ को एक सफेद रंग का मिनी ट्रक लकड़ियों से भरा हुआ आ रहा था, जिसके ऊपर से प्लास्टिक की पन्नियों से ढका हुआ था, साथ ही उसके पीछे एक सरकारी वाहन भी दौड़ रहा था जो कि वन विभाग का था, सूत्रों के मुताबिक सरकारी वन विभाग के वाहन में एक जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद था हो सकता है कि जिम्मेदार अधिकारी लकड़ी से भरे हुए ट्रक का पीछा कर रहे हो इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है जिस पर डीएफओ दिनकर तिवारी ने तत्काल प्रभाव से एसडीओ लैंसडौन को जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं एसडीओ लैंसडौन को 15 दिन के भीतर जांच कर प्रभागीय वन अधिकारी लैंसडौन को प्रेषित करनी होगी।
अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर जांच के बाद कौन-कौन से अधिकारी और कर्मचारी पर कार्रवाई की तलवार लटकती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।