कोटद्वार। पौड़ी जिले के नौगांव विकास खण्ड खिर्सू तहसील चाकीसैण मे आपदा भूस्खलन से बकरी और गाय बैल का नुकसान, जनहानि नही, तहसीलदार मौके पर। पट्टी पटवारी कंडारस्यूं के द्वारा जिलाधिकारी को दी जानकारी में बताया गया कि आज शनिवार की रात्रि करीब 1 बजे ग्राम – नौगांव बलूणी पट्टी कण्डारस्यूं तहसील चाकीसैण जनपद पौड़ी गढ़वाल के अन्तगत अतिवृष्टि होने के कारण ग्राम नौगांव बलूणी निवासी बीर सिंह पुत्र दौलत सिंह की दो गौशालायें पूर्णत : क्षतिग्रस्त हो गई हैं ।
दोनो गौशालाओं के अन्दर बंधी 45 बकरियां दो बैल एक दुधारू गाय , दो गाय गाबिन , व एक बछड़े की मलबे मे दबकर मृत्यु हो गई । वहीं सोबत सिंह पुत्र झगड़ सिंह की गौशाला भूस्खलन होने से पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गई है । गौशाला के अन्दर दो बैल तथा तीन बकरियों की मलबे में दबकर मृत्यु हो गई हैं । इसी के साथ मंगसीर सिंह पुत्र माधो सिंह की गौशाला भूस्खलन होने से पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गई है । गौशाला में एक दुधारू गाय व एक बछड़ा घायल हो गये हैं । दयाल सिंह पुत्र चन्द्र सिंह की तीन बकरियां जो कि बीर सिंह पुत्र दौलत सिंह की गौशाला में अन्य बकरियों के साथ बंधी थी भूस्खलन होने के कारण मलबे में दबकर मृत्यु हो गयी है । इस घटना में कोई जनहानि नही हुई है ।