कोटद्वार। जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में एक श्रमिक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक किरतपुर जिला बिजनौर निवासी घनश्याम पुत्र अशोक उम्र 35 वर्ष जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री मेंटेनेंस में कार्य करता था, मंगलवार सुबह 6:00 बजे के लगभग वह कार्य करते हुए करंट चपेट आने से क्रेन से नीचे गिर गया।
इस दुर्घटना में घनश्याम के सिर पर गहरी चोट आ गई, अन्य श्रमिकों के द्वारा फैक्ट्री मालिक को इसकी सूचना दी गई। जब तक अन्य श्रमिक घनश्याम को लेकर बेस चिकित्सालय पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक समय रहते ही अगर घनश्याम को उपचार मिल जाता तो शायद उसकी जान बच जाती, क्योंकि घनश्याम के सर पर इस घटना में गंभीर चोटें आई थी और उसके सर से काफी खून बह रहा था घंटों तक फैक्ट्री के अंदर पड़ा रहा।