कण्वाश्रम के समीप पानी के रिस्वाव से टूट रही सड़क पर लगे इंटरलॉक टाइल
कोटद्वार। मालन नदी पर बने पुल टूट जाने के बाद इन दिनों भाबर क्षेत्र की जनता की आवाजाही कण्वाश्रम मार्ग हो रही है। इसी मार्ग पर पानी की टंकी के समीप पानी के रिसाव के कारण सड़क के कुछ हिस्से पर कीचड़ की समस्या से राहगीर व वाहन चालक परेशान थे। स्थानीय विधायक के द्वारा जनता की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उक्त स्थान पर इंटरलॉक टाइल्स लगाने का कार्य करवाया गया।
स्थानीय विधायक के निर्देशों के बाद पीडब्ल्यूडी दुगड्डा के द्वारा सड़क से कीचड़ साफ कर उस जगह पर इंटरलॉक टाइल्स लगाई गई। इंटरलॉक टाइल्स लगने के बाद सड़क पर कीचड़ की समस्या खत्म हो गई साथ राहगीरों व वाहन चालकों को भी कीचड़ की समस्या से राहत मिली।
वहीं स्थानीय विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर जनता के साथ खड़ी हूँ।
सराहनीय कार्य के लिए स्थानीय जनता राजीव डबराल, अनिल गौड, वीरेंद्र भारद्वाज, रमन तोमर, मनीष भट्ट, आनंद घिण्डियाल ने विधायक का आभार व्यक्त किया।