महिला पटवारी से अभद्रता रुड़की में तैनात दरोगा को पड़ा भारी, एसएसपी ने किया निलंबित
कोटद्वार। पौड़ी जिले में तैनात एक महिला पटवारी के साथ दारोगा की ओर से गाली-गलौज और अभद्रता किए जाने का मामला सामने आने पर एसएसपी ने रुड़की कोतवाली में तैनात दरोगा को निलंबित कर दिया.
दरोगा रुड़की कोतवाली में तैनात हैं. इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित ऑडियो में दरोगा अपने ससुर के किसी मामले को लेकर पैरवी के लिए महिला पटवारी से बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं. इस दौरान रुड़की में तैनात दरोगा आशीष भट्ट ने महिला पटवारी को फोन पर गाली गलौज और बदसलूकी करते हुए भी सुनाई दिया. जिस पर हरिद्वार जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने दरोगा आशीष भट्ट को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया. वही कहां की अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं होगी.