रिपोर्ट- अनुराग कोटनाला
कोटद्वार रेंज में वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने खोद डाली बुनियाद विभाग गहरी नींद में
कोटद्वार। अतिक्रमणकारियों की हिम्मत तो देखिए लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज की सुखरौ बीट में वन भूमि पर बुनियाद खोद डाली.. अतिक्रमणकारियों ने बुनियाद खोद कर पत्थर भी भरने शुरू कर दिए और उसके बाद जाकर विभाग को खबर लगती है इन बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेंज की बीटों में तैनात वन कर्मी अपने कार्यों के प्रति कितने सजग हैं…

आपको बता दें कि कोटद्वार रेंज की सुखरौ बीट में अतिक्रमणकारियों ने वन भूमि पर बुनियाद खोद डाली लेकिन बीट के कर्मचारियों को कानों कान तक खबर नहीं… अतिक्रमणकारियों ने बुनियाद भरने के लिए सड़क के किनारे पत्थर भी डाल दिए और बुनियाद का कार्य भी शुरू करवा दिया… ऐसे में कोटद्वार रेंज के वन कर्मचारियों पर सवाल उठने भी लाजिमी हैं… जब इस संबंध में कोटद्वार रेंज के उच्च अधिकारियों को इसकी भनक लगी तो आनन फानन में कुछ वन कर्मी मौके पर पहुंचकर अतिक्रमणकारियों को वहां से खदेड़ा. लेकिन वन कर्मियों ने वन भूमि में खोदी गई बुनियाद को नष्ट करने की जहमत नहीं जताई… ऐसे में तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी वन कर्मी की सह पर वन भूमि पर अतिक्रमण का कार्य किया जा रहा था…
वही इस संबंध में लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ दिनकर तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
अब देखने वाली बात तो यह है कि जांच के बाद क्या जिन वन कंर्मियों की सह पर यह अतिक्रमण वन भूमि पर हुआ है क्या उनके खिलाफ कार्यवाही होती है या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा…..